scorecardresearch
Tuesday, 18 November, 2025
होमदेशअर्थजगतविदेशी बाजारों में तेजी के बीच ज्यादातर तेल-तिलहन कीमतों में सुधार का रुख

विदेशी बाजारों में तेजी के बीच ज्यादातर तेल-तिलहन कीमतों में सुधार का रुख

Text Size:

नयी दिल्ली, 18 नवंबर (भाषा) विदेशी बाजारों में तेजी के रुख के बीच स्थानीय बाजार में मंगलवार को ज्यादातर यानी सरसों एवं सोयाबीन तेल-तिलहन, कच्चा पामतेल (सीपीओ) एवं पामोलीन के दाम सुधार दर्शाते बंद हुए। जबकि सामान्य कामकाज के बीच मूंगफली तेल-तिलहन और बिनौला तेल के दाम स्थिर बने रहे।

शिकॉगो और मलेशिया एक्सचेंज दोनों जगह सुधार जारी है। रात शिकॉगो एक्सचेंज लगभग दो प्रतिशत सुधार के साथ बंद हुआ था।

बाजार सूत्रों ने कहा कि विदेशों में तेजी के बीच स्थानीय तेल-तिलहन कीमतों में तेजी दिखी। मगर विदेशों में जिस तरह तेजी थी, उसका पूरा का पूरा असर यहां नहीं दिखा।

सूत्रों ने कहा कि यह सुधार सोमवार के बंद भाव के मुकाबले है लेकिन थोड़ा और गहराई से देखें तो केवल सरसों ऐसी फसल है जिसके थोक हाजिर दाम न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) से अधिक चल रहे हैं। बाकी यानी मूंगफली, सोयाबीन, कपास (बिनौला) और सूरजमुखी जैसी उपज के दाम एमएसपी से 10-18 प्रतिशत तक नीचे हैं। इसलिए आज के सुधार को सुधार बताना उचित नहीं होगा।

सामान्य कामकाज के बीच मूंगफली तेल-तिलहन और बिनौला तेल के दाम स्थिर बने रहे।

तेल-तिलहनों के भाव इस प्रकार रहे:

सरसों तिलहन – 7,150-7,200 रुपये प्रति क्विंटल।

मूंगफली – 6,275-6,650 रुपये प्रति क्विंटल।

मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) – 14,750 रुपये प्रति क्विंटल।

मूंगफली रिफाइंड तेल – 2,400-2,700 रुपये प्रति टिन।

सरसों तेल दादरी- 14,850 रुपये प्रति क्विंटल।

सरसों पक्की घानी- 2,485-2,585 रुपये प्रति टिन।

सरसों कच्ची घानी- 2,485-2,620 रुपये प्रति टिन।

सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 13,400 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 13,100 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 10,250 रुपये प्रति क्विंटल।

सीपीओ एक्स-कांडला- 11,375 रुपये प्रति क्विंटल।

बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 12,550 रुपये प्रति क्विंटल।

पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 13,200 रुपये प्रति क्विंटल।

पामोलिन एक्स- कांडला- 12,225 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल।

सोयाबीन दाना – 4,675-4,725 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन लूज- 4,375-4,475 रुपये प्रति क्विंटल।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments