scorecardresearch
गुरूवार, 24 अप्रैल, 2025
होमदेशअर्थजगतवैश्विक शोध संस्थानों के सदस्यों ने शुद्ध रूप से शून्य उत्सर्जन को बढ़ावा देने के लिए बनाया गठबंधन

वैश्विक शोध संस्थानों के सदस्यों ने शुद्ध रूप से शून्य उत्सर्जन को बढ़ावा देने के लिए बनाया गठबंधन

Text Size:

नयी दिल्ली, 24 अप्रैल (भाषा) दुनिया भर के कई शोध संस्थानों के विशेषज्ञों ने ‘नेट जीरो एनर्जी ट्रांजिशन अलायंस’ (एनईटीआरए) को शुरू करने के लिए हाथ मिलाया है।

यह ग्रिड, परिवहन और उद्योग में शून्य कार्बन उत्सर्जन प्रौद्योगिकियों के व्यावसायीकरण आदि को बढ़ावा देने के लिए एक गैर-लाभकारी पहल है।

बयान के अनुसार, एनईटीआरए छह प्रमुख स्तंभों… नीति वकालत व नियामक समर्थन, उद्योग-आधारित अनुसंधान व विकास तथा नवाचार सहयोग, बाजार विकास व व्यावसायीकरण, क्षमता निर्माण व कौशल विकास, ज्ञान साझाकरण व नेटवर्किंग और पूंजी व साझेदारी तक पहुंच पर काम करेगा।

इस गठबंधन की शुरुआत 22 अप्रैल को पृथ्वी दिवस की 55वीं वर्षगांठ के अवसर पर ‘हमारी शक्ति – हमारा ग्रह’ विषय पर ऑनलाइन आयोजित एक सम्मेलन में की गई।

एनईटीआरए के संस्थापक अध्यक्ष राहुल वालावलकर ने कहा, ‘‘ हममें से कई लोग जो दो दशकों से स्वच्छ ऊर्जा पर काम कर रहे हैं, उनके लिए यह एक महत्वपूर्ण क्षण है।’’

एलडीईएस काउंसिल, नॉर्वे इंडिया चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (एनआईसीसीआई), जीएच2 इंडिया (ग्रीन हाइड्रोजन ऑर्गनाइजेशन), ऑस्ट्रेलियन माइक्रोग्रिड सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (एएमसीओई), यूएल रिसर्च इंस्टीट्यूट (यूएलआरआई) और यूरोप की तीसरी सबसे तेजी से बढ़ती ऊर्जा प्रौद्योगिकी कंपनी पिक्सी जैसे संगठनों ने एनईटीआरए के साथ समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं। ये प्रमुख साझेदार व सदस्य के रूप में इससे जुड़े हैं।

पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित अशोक झुनझुनवाला इसके सलाहकार बोर्ड के सदस्य के रूप में उद्योग जगत के लोगों को ऊर्जा बदलाव की यात्रा में तेजी लाने के लिए सहयोगात्मक प्रयास बढ़ाने के लिए आमंत्रित किया।

गठबंधन के अन्य सदस्यों में एएनआरएफ के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) शिवकुमार कल्याणरमन, नॉर्वे के पूर्व संयुक्त राष्ट्र राजनयिक एरिक सोलहेम, डीआईआई डेजर्ट एनर्जी एवं एमईएनए हाइड्रोजन अलायंस (यूएई) के सलाहकार बोर्ड के अध्यक्ष फ्रैंक वाउटर्स और जलवायु ऊर्जा वित्त के निदेशक टिम बकले शामिल हैं।

भाषा निहारिका रमण

रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments