नयी दिल्ली, 29 जुलाई (भाषा) मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) ने मंगलवार को इलायची वायदा कारोबार शुरू करने की घोषणा की, जिसका उद्देश्य मूल्य निर्धारण में सुधार और बेहतर मूल्य जोखिम प्रबंधन सुनिश्चित करना है।
एक्सचेंज शुरुआत में अगस्त, सितंबर, अक्टूबर और नवंबर, 2025 में समाप्ति वाले इलायची वायदा अनुबंधों की पेशकश करेगा, जिनका कारोबार 29 जुलाई से शुरू होगा।
एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि यह एक अनिवार्य डिलिवरी वायदा अनुबंध है जो 100 किलोग्राम इलायची का प्रतिनिधित्व करेगा और कीमतें पूर्व-वंदनमेडु (इडुक्की जिला, केरल) दरों के आधार पर उद्धृत की जाएंगी।
एमसीएक्स की प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) प्रवीणा राय ने कहा, ‘हम मसाला उत्पादकों और उद्योग की ज़रूरतों को पूरा करने और डिजिटल रूप से सक्षम, किसान-समावेशी कृषि-अर्थव्यवस्था के सरकार के दृष्टिकोण का समर्थन करने के लिए अपने उत्पाद पोर्टफोलियो का विस्तार करते हैं।’
उन्होंने कहा कि इलायची एक प्रीमियम जिंस है जिसकी वैश्विक मांग है, और यह अनुबंध उत्पादकों, व्यापारियों और निर्यातकों को मूल्य जोखिम से बचाव, आय की निश्चितता बढ़ाने और पारदर्शी मूल्य निर्धारण को बढ़ावा देने के लिए एक विश्वसनीय मंच प्रदान करेगा।
मसाला बोर्ड की अध्यक्ष संगीता विश्वनाथन ने कहा, ‘‘यह अनुबंध मूल्य पारदर्शिता को बढ़ावा देगा और संपूर्ण इलायची मूल्य श्रृंखला के लिए एक कुशल जोखिम प्रबंधन माध्यम साबित होगा।’
एमसीएक्स कृषि और गैर-कृषि दोनों प्रकार की वस्तुओं में वायदा अनुबंध प्रदान करता है।
भाषा राजेश राजेश अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.