scorecardresearch
Sunday, 6 October, 2024
होमदेशअर्थजगतमणप्पुरम फाइनेंस अगले वित्त वर्ष में जुटाएगी 7,800 करोड़ रुपये

मणप्पुरम फाइनेंस अगले वित्त वर्ष में जुटाएगी 7,800 करोड़ रुपये

Text Size:

नयी दिल्ली, 26 मार्च (भाषा) मणप्पुरम फाइनेंस ने शनिवार को कहा कि उसके निदेशक मंडल ने अगले वित्त वर्ष में 7,800 करोड़ रुपये का वित्त जुटाने के प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी है।

कंपनी ने शेयर बाजार को दी गई सूचना में कहा कि शनिवार को हुई निदेशक मंडल की बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। इसके मुताबिक, गैर-परिवर्तनीय ऋण-पत्रों के जरिये 7,800 करोड़ रुपये की राशि जटाई जाएगी।

सोने के आभूषणों के बदले कर्ज देने वाली कंपनी मणप्पुरम ने कहा कि बॉन्ड को बीएसई या एनएसई में सूचीबद्ध करने का भी प्रस्ताव रखा गया है जिसके आवंटन, परिपक्वता अवधि एवं कूपन के बारे में फैसला आवंटन के समय किया जाएगा।

भाषा प्रेम मानसी

मानसी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments