scorecardresearch
Monday, 20 January, 2025
होमदेशअर्थजगतममता ने जलपाईगुड़ी में कोका कोला संयंत्र का उद्घाटन किया

ममता ने जलपाईगुड़ी में कोका कोला संयंत्र का उद्घाटन किया

Text Size:

कोलकाता, 12 सितंबर (भाषा) पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को जलपाईगुड़ी के रानीनगर में हिन्दुस्तान कोका कोला बेवरेजेज (एचसीसीबी) की एक विनिर्माण इकाई का उद्घाटन किया।

इस उद्घाटन कार्यक्रम में राज्य के उद्योग मंत्री शशि पांजा समेत कई अन्य व्यक्ति शामिल हुए।

इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने यहां ‘उत्कर्ष बांग्ला योजना’ के लाभार्थियों को नियुक्ति पत्र वितरण के एक कार्यक्रम के दौरान राज्य से बाहर बसे लोगों से बंगाल लौटने की अपील की।

उन्होंने बंगाल में निवेश करने के इच्छुक उद्योगपतियों की शिकायतों के निवारण के लिए एक व्हॉट्सएप नंबर ‘906203777’ भी शुरू किया।

अधिकारियों ने कहा कि ‘पश्चिम बंगाल औद्योगिक विकास निगम’ की एक समर्पित टीम सेवा का प्रबंधन करेगी और संबंधित विभागों से पूछताछ करेगी।

पांजा ने बाद में कहा कि नये कारखाने में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से कुल 250 लोगों को रोजगार मिलेगा।

एचसीसीबी के एक बयान के अनुसार, कंपनी ने अपने नये संयंत्र में 660 करोड़ रुपये का निवेश किया है। राज्य में यह इसका दूसरा संयंत्र है।

भाषा रिया अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments