scorecardresearch
Sunday, 22 September, 2024
होमदेशअर्थजगतएलआईसी ने हीरो मोटोकॉर्प, हिंदुस्तान यूनिलीवर, कैपरी ग्लोबल में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई

एलआईसी ने हीरो मोटोकॉर्प, हिंदुस्तान यूनिलीवर, कैपरी ग्लोबल में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई

Text Size:

नयी दिल्ली, 14 जून (भाषा) भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने पिछले कुछ महीनों में मुक्त बाजार सौदों के जरिये हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड, हीरो मोटोकॉर्प और गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी कैपरी ग्लोबल कैपिटल में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है।

एलआईसी ने मंगलवार को शेयर बाजारों को यह जानकारी दी।

कंपनी ने बताया कि हीरो मोटोकॉर्प में उसकी हिस्सेदारी 1,83,10,233 से बढ़कर 2,24,91,571 इक्विटी शेयर या कंपनी की चुकता पूंजी के 9.163 प्रतिशत से बढ़कर 11.256 प्रतिशत हो गई है।

एलआईसी के अनुसार, चार जनवरी, 2021 से 13 जून, 2022 के बीच हीरो मोटोकॉर्प में यह हिस्सेदारी खरीदी गई। इस दौरान शेयरों की खरीद खुले बाजार से औसतन 3,050.14 रुपये के औसत मूल्य पर की गई। एक अन्य नियामकीय सूचना में एलआईसी ने बताया कि हिंदुस्तान यूनिलीवर (एचयूएल) में उसकी हिस्सेदारी 11,73,80,500 से बढ़कर 11,76,90,500 इक्विटी शेयर हो गई है, जो कंपनी की चुकता पूंजी का 5.08 प्रतिशत है।

इसके अलावा कैपरी ग्लोबल कैपिटल में एलआईसी की हिस्सेदारी 88,58,348 इक्विटी शेयरों से बढ़कर 1,24,00,000 इक्विटी शेयर या 5.043 प्रतिशत से बढ़कर 7.059 प्रतिशत हो गई है।

एलआईसी का शेयर मंगलवार को बीएसई में 0.9 प्रतिशत चढ़कर 674.20 रुपये पर बंद हुआ।

भाषा जतिन अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments