scorecardresearch
Sunday, 22 September, 2024
होमदेशअर्थजगतकू ने निकाली वोटर गाइड

कू ने निकाली वोटर गाइड

Text Size:

नयी दिल्ली, 24 जनवरी (भाषा) माइक्रोब्लॉगिंग मंच कू ने मतदाताओं के अधिकारों और दायित्वों पर कई भाषाओं में ‘वोटर गाइड’ निकाली है। कंपनी ने कहा है कि उसकी इस पहल का मकसद पहली बार के मतदाताओं को सशक्त करना है जिससे वे आगामी विधानसभा चुनावों में सही सूचनाओं के आधार मतदान करने का निर्णय ले सकें।

‘वोटर गाइड’ में मतदाताओं के अधिकारों और जिम्मेदारियों का जिक्र है।

कू के मुख्य कार्यपालक अधिकारी और सह-संस्थापक अप्रमेय राधाकृष्ण ने कहा कि यह गाइड चार भाषाओं हिंदी, मराठी, पंजाबी और अंग्रेजी में निकाली गई है।

उल्लेखनीय है कि पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों के लिए मतदान 10 फरवरी से सात मार्च के बीच होगा। नतीजों का ऐलान 10 मार्च को होगा।

भाषा अजय अजय रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments