scorecardresearch
Sunday, 2 November, 2025
होमदेशअर्थजगतकोलकाता बंदरगाह ने 48,000 करोड़ रुपये से अधिक के एमओयू किए

कोलकाता बंदरगाह ने 48,000 करोड़ रुपये से अधिक के एमओयू किए

Text Size:

कोलकाता, 29 अक्टूबर (भाषा) कोलकाता स्थित श्यामा प्रसाद मुखर्जी बंदरगाह (एसएमपीके) ने बुधवार को कहा कि उसने 48,000 करोड़ रुपये से अधिक के रणनीतिक निवेश के समझौता ज्ञापन (एमओयू) किए हैं।

पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय की तरफ से मुंबई में आयोजित ‘इंडिया मेरिटाइम वीक-2025’ के दौरान इन एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए।

सबसे बड़ा निवेश समझौता हल्दिया पेट्रोकेमिकल्स की ओर से करीब 10,000 करोड़ रुपये का है, जबकि डीसीआईएल ने 5,000 करोड़ रुपये की प्रतिबद्धता जताई है।

बंदरगाह ने कई प्रमुख कंपनियों के साथ समझौते किए हैं जिनमें ड्रेजिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, हल्दिया पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड, अदाणी पोर्ट्स, जेएसडब्ल्यू इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड और सेंचुरी पोर्ट्स एंड हार्बर्स लिमिटेड शामिल हैं।

इसके अलावा अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड कोलकाता गोदी में बल्क टर्मिनल स्थापित करेगी, जबकि सृजन रियल एस्टेट और ईडन रियल्टर्स के साथ नदी तट विकास परियोजनाओं पर सहमति बनी है।

एसएमपीके के चेयरमैन रथेंद्र रमन ने कहा कि ये साझेदारियां बंदरगाह के रूपांतरण की दिशा में निर्णायक कदम हैं और इससे क्षेत्रीय व्यापार क्षमता, विदेशी निवेश और टिकाऊ वृद्धि को बल मिलेगा।

भाषा प्रेम प्रेम अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments