scorecardresearch
Friday, 5 September, 2025
होमदेशअर्थजगतखरीफ चावल का खरीद लक्ष्य 463.5 लाख टन

खरीफ चावल का खरीद लक्ष्य 463.5 लाख टन

Text Size:

नयी दिल्ली, एक सितंबर (भाषा) केंद्र ने चालू खरीफ (ग्रीष्मकालीन) मौसम में चावल खरीद का लक्ष्य 463.50 लाख टन तय किया है।

खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग ने सोमवार को राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के खाद्य सचिवों और भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) के साथ अक्टूबर से शुरू होने वाले आगामी खरीफ विपणन सत्र (केएमएस) 2025-26 में फसलों की खरीद की व्यवस्था पर चर्चा करने के लिए एक बैठक की।

बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय खाद्य सचिव संजीव चोपड़ा ने की।

एक सरकारी बयान में कहा गया, ‘‘बैठक के दौरान, चावल के संदर्भ में धान खरीद (खरीफ फसल) का अनुमान 463.50 लाख टन तय किया गया है।’’

आगामी खरीफ विपणन सत्र 2025-26 के दौरान मोटे अनाज (श्री अन्न) की खरीद का अनुमान 19.19 लाख टन निर्धारित किया गया है।

राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों को फसलों के विविधीकरण और आहार में पोषण बढ़ाने के लिए मोटे अनाज की खरीद पर ध्यान केंद्रित करने की सलाह दी गई।

बैठक में राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों के प्रधान सचिव व सचिव (खाद्य), भारतीय खाद्य निगम के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक और भारतीय खाद्य निगम के अधिकारियों ने भाग लिया।

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments