नयी दिल्ली, 22 मार्च (भाषा) निजी क्षेत्र के कर्नाटक बैंक ने निजी नियोजन के आधार पर बासेल-तीन अनुपालन वाले बांड जारी कर 300 करोड़ रुपये जुटाने की घोषणा की है।
बैंक के निदेशक मंडल की 22 मार्च, 2022 को हुई बैठक में कोष जुटाने की योजना को मंजूरी दी गई।
बैंक ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा कि वह डिबेंचर की प्रकृति के बासेल-तीन अनुपालन वाले बिना गारंटी के टियर-दो बांड जारी कर यह कोष जुटाएगा।
ये बांड पात्र निवेशकों को निजी नियोजन के आधार पर जारी किए जाएंगे। इस निर्गम का मूल आकार 150 करोड़ रुपये होगा। इसमें 150 करोड़ रुपये के अधिक अभिदान को रखने के लिए ग्रीन शू विकल्प भी होगा।
कर्नाटक बैंक ने कहा कि 10 साल की परिपक्वता वाले बांड को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर सूचीबद्ध किया जाएगा।
भाषा रिया रिया अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.