ग्रेटर नोएडा, 12 जनवरी (भाषा) वैगन, उच्च गति वाली ब्रेक प्रणाली और रेलवे एवं इंजीनियरिंग उपकरणों की विनिर्माता ज्यूपिटर वैगन लिमिटेड (जेडब्ल्यूएल) की अनुषंगी ज्यूपिटर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी ने बृहस्पतिवार को दो वाणिज्यिक इलेक्ट्रिक वाहनों की पेशकश की है। ये वाहन इस साल के मध्य तक बाजार में आ जाएंगे।
इस कंपनी ने ग्रीनपावर मोटर कंपनी इंक की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी ईए ग्रीनपावर प्राइवेट लिमिटेड के साथ संयुक्त उद्यम बनाया है। ग्रीन पावर इलेक्ट्रिक वाणिज्यिक वाहनों की विशेषज्ञ कंपनी है और अमेरिका तथा कनाडा में सार्वजनिक रूप से सूचीबद्ध है।
जेडब्ल्यूएल के प्रबंध निदेशक विवेक लोहिया ने यहां ‘वाहन प्रदर्शनी-2023’ में कहा कि ये दो इलेक्ट्रिक वाहन…ज्यूपिटर तेज (2.2 टन) और ईवी स्टार सीसी (सात टन) देश की जरूरतों को पूरा करने में मददगार होंगे। उन्होंने बताया कि ये वाहन इस साल के मध्य तक सड़कों पर दौड़ेंगे।
कंपनी ने इन वाहनों की कीमत का खुलासा नहीं किया है।
लोहिया ने बताया कि ज्यूपिटर तेज का निर्माण पूरी तरह से भारत में होगा जबकि ईवी स्टार सीसी चीन से लाया जाएगा। उन्होंने बताया कि 2.2 टन का वाहन 20 मिनट में चार्ज हो जाएगा और एक बार चार्ज करने में 100 किलोमीटर तक दौड़ सकेगा।
भाषा
मानसी अजय
अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
