कोलकाता, 12 सितंबर (भाषा) कोलकाता की इस्पात कंपनी जेएसडब्ल्यू स्टील का कच्चे इस्पात का उत्पादन अगस्त, 2022 में सालाना आधार पर 22 प्रतिशत बढ़कर 16.76 लाख टन हो गया। कंपनी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
इस्पात क्षेत्र की प्रमुख कंपनी ने अगस्त, 2021 में 13.77 लाख टन कच्चे इस्पात का उत्पादन किया था।
कंपनी का पिछले महीने फ्लैट रोल्ड (स्टील की चादर आदि) उत्पादों का उत्पादन बढ़कर 12.01 लाख टन हो गया। एक साल पहले यह 8.99 लाख टन थी।
जेएसडब्ल्यू के अधिकारियों ने कहा कि कर्नाटक और ओड़िशा दोनों क्षेत्र में लौह अयस्क की कमी के कारण औसत क्षमता उपयोग 87.4 प्रतिशत तक कम था।
भाषा रिया अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.