नयी दिल्ली, एक सितंबर (भाषा) जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया की अगस्त में बिक्री 52 प्रतिशत बढ़कर 6,578 इकाई पर पहुंच गई।
अगस्त 2024 में कंपनी ने 4,323 वाहन बेचे थे।
वाहन विनिर्माता कंपनी ने सोमवार को बयान में कहा कि हाल ही में शुरू हुए त्योहारों ने एमजी की सभी कारों की बिक्री में तेजी ला दी है। आंतरिक दहन इंजन (आईसीई) और इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) दोनों ही मॉडल ने कंपनी की साल की सबसे बड़ी बिक्री दर्ज कराने में अहम भूमिका निभाई।
कंपनी के इलेक्ट्रिक वाहन एमजी विंडसर ने पांच प्रतिशत की वृद्धि के साथ अपनी अब तक की सबसे अधिक मासिक बिक्री दर्ज की।
भाषा निहारिका
निहारिका
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.