scorecardresearch
Thursday, 15 January, 2026
होमदेशअर्थजगतजेके सीमेंट ने एक्रो पेंट्स में 60 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी, पेंट कारोबार में उतरी

जेके सीमेंट ने एक्रो पेंट्स में 60 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी, पेंट कारोबार में उतरी

Text Size:

नयी दिल्ली, 22 दिसंबर (भाषा) निजी क्षेत्र की प्रमुख सीमेंट कंपनी जेके सीमेंट राजस्थान की एक्रो पेंट्स की 60 प्रतिशत हिस्सेदारी के अधिग्रहण के साथ ही पेंट कारोबार में भी उतर गई है। यह सौदा 153 करोड़ रुपये में हुआ है।

जेके सीमेंट की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी जेके पेंट्स एंड कोटिंग्स लिमिटेड ने कंपनी में 60 प्रतिशत नियंत्रक हिस्सेदारी हासिल करने के लिए एक्रो पेंट्स लिमिटेड और इसके शेयरधारकों के साथ शेयर खरीद समझौता किया है।

इन कंपनियों ने एक संयुक्त बयान में कहा, ‘‘शेष 40 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण पक्के करार के तहत 12 माह की अवधि में किया जाएगा।’’

बयान में कहा गया है, ‘‘यह अधिग्रहण जेके सीमेंट के पेंट कारोबार में तेजी से प्रवेश, अपने उत्पाद की पेशकशों का विस्तार करने और नए बाजारों में प्रवेश करने की दिशा में एक कदम है।”

जेके सीमेंट के प्रबंध निदेशक राघवपत सिंघानिया ने कहा कि यह अधिग्रहण कंपनी की वृद्धि में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

भाषा अजय अजय रिया

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments