scorecardresearch
Tuesday, 26 August, 2025
होमदेशअर्थजगतजैक्सन इंजीनियर्स मप्र में 8,000 करोड़ रुपये के निवेश से छह गीगावाट का सौर संयंत्र स्थापित करेगी

जैक्सन इंजीनियर्स मप्र में 8,000 करोड़ रुपये के निवेश से छह गीगावाट का सौर संयंत्र स्थापित करेगी

Text Size:

नयी दिल्ली, 26 अगस्त (भाषा) जैक्सन इंजीनियर्स मध्य प्रदेश में छह गीगावाट क्षमता का एकीकृत सौर विनिर्माण संयंत्र स्थापित करने के लिए 8,000 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश करेगी।

कंपनी ने बयान में मंगलवार को कहा कि यह राज्य में सबसे बड़ा सौर विनिर्माण निवेश है।

बयान में कहा गया है कि ऊर्जा और बुनियादी ढांचा समाधान समूह जैक्सन ग्रुप की कंपनी मध्य प्रदेश के मक्सी फेज-2 में छह गीगावाट का एकीकृत सौर मॉड्यूल, सेल और वेफर संयंत्र स्थापित करने के लिए 8,000 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश कर रही है।

यह विशाल परियोजना हाल ही में कंपनी को आवंटित 110 एकड़ भूमि पर दो चरणों में विकसित की जाएगी।

भाषा योगेश अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments