नयी दिल्ली, 15 मार्च (भाषा) शेयर बाजारों में मंगलवार को जोरदार गिरावट आई और पिछले पांच कारोबारी सत्रों से जारी तेजी का सिलसिला थम गया। शेयर बाजारों में गिरावट से निवेशकों की पूंजी 2.61 लाख करोड़ रुपये घट गई।
बेहद उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 709.17 अंक या 1.26 प्रतिशत टूटकर 55,776.85 अंक पर बंद हुआ। दिन में कारोबार के दौरान एक समय सेंसेक्स 1,067.07 अंक या 1.88 प्रतिशत के नुकसान से 55,418.95 अंक पर आ गया था।
बाजार में कमजोर रुख के बीच बीएसई की सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 2,61,145.72 करोड़ रुपये घटकर 2,51,66,630.06 करोड़ रुपये पर आ गया।
भाषा अजय अजय रमण
रमण
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.