scorecardresearch
Tuesday, 18 November, 2025
होमदेशअर्थजगतइंटरनेट व्यवधान से एक्स, परप्लेक्सिटी, चैटजीपीटी. कैनवा, गूगल क्लाउड प्रभावित

इंटरनेट व्यवधान से एक्स, परप्लेक्सिटी, चैटजीपीटी. कैनवा, गूगल क्लाउड प्रभावित

Text Size:

नयी दिल्ली, 18 नवंबर (भाषा) कई वैश्विक डिजिटल मंचों पर मंगलवार को व्यापक इंटरनेट व्यवधान उत्पन्न हो गया, जिसके कारण लाखों उपयोगकर्ता एक्स, ओपनएआई के चैटजीपीटी, परप्लेक्सिटी एआई, गूगल क्लाउड और कैनवा जैसी प्रमुख सेवाओं का उपयोग करने में असमर्थ हो गए।

इस तकनीकी खराबी से लोकप्रिय गेमिंग टाइटल लीग ऑफ लीजेंड्स और वैलोरेंट भी प्रभावित हुए।

इस व्यवधान (या रुकावट) का कारण क्लाउडफ्लेयर में आई एक गंभीर नेटवर्क विफलता को माना गया है। क्लाउडफ्लेयर एकवेब अवसंरचना कंपनी है जो इंटरनेट के एक महत्वपूर्ण हिस्से को संचालित करती है।

क्लाउडफ्लेयर की सिस्टम स्टेटस साइट पर दिखाया गया, ‘क्लाउडफ्लेयर की आंतरिक सेवा में गिरावट आ रही है। कुछ सेवाएं बीच-बीच में प्रभावित हो सकती हैं। हम सेवा बहाल करने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। जैसे ही हम इसे ठीक करने में सक्षम होंगे, हम अपडेट देंगे। जल्द ही और अपडेट मिलेंगे।’

रुकावट निगरानी वेबसाइट डाउनडिटेक्टर ने विभिन्न सेवा व्यवधानों के लिए 10,000 से अधिक शिकायतें दर्ज करते हुए रिपोर्टों में भारी उछाल देखा, इससे पहले कि साइट स्वयं लोड होने में संघर्ष करने लगी ,विडंबना यह है कि यह भी क्लाउडफ्लेयर आउटेज का शिकार हो गई।

भाषा योगेश अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments