scorecardresearch
Friday, 8 August, 2025
होमदेशअर्थजगतउद्योग को कुशल लोगों को अधिक वेतन देने की जरूरत: जयंत चौधरी

उद्योग को कुशल लोगों को अधिक वेतन देने की जरूरत: जयंत चौधरी

Text Size:

नयी दिल्ली, आठ अगस्त (भाषा) कौशल विकास और उद्यमिता मंत्री मंत्री जयंत चौधरी ने शुक्रवार को कहा कि उद्योग जगत को प्रमाणित कौशल वाले लोगों को आकर्षित करने के लिए उन्हें अधिक वेतन देने की जरूरत है।

चौधरी ने कहा, ‘‘ जब मैं प्रमुख उद्योगपतियों को यह कहते हुए सुनता हूं कि उन्हें कुशल लोग नहीं मिल रहे हैं तो मुझे बहुत दुख होता है… क्योंकि एक तरह से हम समस्या और समाधान दोनों का हिस्सा हैं। उद्योग जगत को यह समझना होगा… कि आपको प्रमाणित कुशल लोगों को उच्च वेतनमान देना होगा। आपको उस कौशल और शिक्षा को महत्व देना होगा।’’

उद्योग मंडल फिक्की द्वारा आयोजित कौशल शिखर सम्मेलन को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि हालांकि हर कोई समझता है कि कुशल लोगों की कमी है ‘‘ हमें और अधिक निवेश करने की आवश्यकता है।’’

चौधरी ने कहा, ‘‘जब तक कि प्रमाणित कौशल वाले लोग अपनी आजीविका में तत्काल सुधार नहीं देखते, चाहे वह वेतन के मामले में हो या उद्यमिता के मामले में, हम उनके कौशल को उचित महत्व नहीं दे रहे हैं।’’

भाषा निहारिका रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments