नयी दिल्ली, 26 मार्च (भाषा) देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो ने शनिवार को कहा कि वह रविवार से 20 नई उड़ानों का परिचालन शुरू करेगी।
इंडिगो ने एक बयान में कहा कि गर्मियों के लिए तैयार यात्रा कार्यक्रम के तहत वह 27 मार्च से 20 मार्गों पर उड़ानें शुरू करेगी। इसके अलावा 16 अन्य मार्गों पर अपनी उड़ानें बहाल करेगी। साथ ही इंडिगो ने प्रयागराज और लखनऊ के बीच आरसीएस सेवा शुरू करने का भी ऐलान किया।
एयरलाइन पुणे-मंगलुरु, पुणे-विशाखापत्तनम, हुबली-हैदराबाद, जम्मू-वाराणसी और तिरुपति-तिरुचिरापल्ली जैसे विशिष्ट मार्गों पर उड़ानें शुरू करने जा रही है।
इंडिगो के मुख्य रणनीति एवं राजस्व अधिकारी संजय कुमार ने कहा, ‘‘नई उड़ानों के संचालन से हमारा घरेलू नेटवर्क सशक्त होगा। हम विभिन्न क्षेत्रों में यात्रा की मांग के आधार पर नए मार्गों पर उड़ान भरना जारी रखेंगे।’’
भाषा प्रेम मानसी
मानसी
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.