scorecardresearch
Friday, 29 March, 2024
होमदेशअर्थजगतभारत की अफगानिस्तान को मदद जारी, पाकिस्तान के रास्ते भेजेगा 50 हजार मीट्रिक टन गेहूं

भारत की अफगानिस्तान को मदद जारी, पाकिस्तान के रास्ते भेजेगा 50 हजार मीट्रिक टन गेहूं

भारत की ओर से यह मदद संकटग्रस्त देश को मानवीय सहायता के तहत अपने पांचवें बैच की चिकित्सा सहायता के हिस्से के रूप में हो रही है, जिसमें भारत ने अफगानिस्तान को 2.5 टन चिकित्सा सहायता और कपड़े दिए थे.

Text Size:

अमृतसर (पंजाब): भारत आज पाकिस्तान के रास्ते अफगानिस्तान को 50,000 मीट्रिक टन (एमटी) गेहूं भेजेगा. इस खेप को विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे.

यह मदद कुछ दिनों बाद हो रही है जब भारत ने संकटग्रस्त देश को मानवीय सहायता के तहत अपने पांचवें बैच की चिकित्सा सहायता के हिस्से के रूप में अफगानिस्तान को 2.5 टन चिकित्सा सहायता और कपड़े दिए थे.

‘हम अफगानिस्तान से आए हैं…मैं बहुत खुश हूं..,’ एक अफगान ने कहा, जो गेहूं की ट्रांसपोर्टिंग के लिए भारत आया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले हफ्ते अफगानिस्तान के सिख-हिंदू प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों से मुलाकात की और भविष्य में सभी मुद्दों और कठिनाइयों को हल करने के लिए समुदाय को निरंतर समर्थन का आश्वासन दिया.

पिछले महीने, विदेश मंत्रालय ने कहा था कि भारत सरकार अफगान लोगों को मानवीय सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

MEA के आधिकारिक प्रवक्ता, अरिंदम बागची द्वारा एक वर्चुअल साप्ताहिक मीडिया ब्रीफिंग में कहा गया था, ‘सरकार खाद्यान्न, COVID टीके और आवश्यक जीवन रक्षक दवाओं सहित अफगान लोगों को मानवीय सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है.’

उन्होंने यह भी बताया था कि पिछले कुछ हफ्तों में अफगानिस्तान को 3.6 टन चिकित्सा सहायता और COVID टीकों की 5,00,000 खुराक की आपूर्ति की गई है।

share & View comments