नयी दिल्ली, 18 मई (भाषा) भारत और यूरोपीय संघ (ईयू) के मुख्य वार्ताकारों ने प्रस्तावित मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) पर यहां एक और दौर की वार्ता पूरी कर ली।
इसके साथ ही दोनों पक्षों ने दो चरणों में समझौते पर पहुंचने पर सहमति जताई है।
अधिकारी ने कहा, ”11वें दौर की वार्ता 16 मई को पूरी हुई।”
दोनों पक्षों ने अनिश्चित वैश्विक व्यापार वातावरण के चलते समझौते को दो चरणों में पूरा करने पर सहमति जताई है। वार्ता में वस्तुओं, सेवाओं और निवेश में बाजार पहुंच जैसे क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित किया गया।
भारत ने आस्ट्रेलिया के साथ दो चरणों में व्यापार समझौतों पर बातचीत की थी। अमेरिका के साथ भी ऐसा ही किया जा रहा है।
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल समझौते पर बातचीत की प्रगति पर चर्चा करने के लिए एक मई को ब्रुसेल्स में थे।
भाषा पाण्डेय
पाण्डेय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.