scorecardresearch
Saturday, 16 November, 2024
होमदेशअर्थजगतभारत में बनी शक्तिवर्धक, कोविड संबंधी दवाएं स्विटजरलैंड में अवैध रूप से किये गये आयात

भारत में बनी शक्तिवर्धक, कोविड संबंधी दवाएं स्विटजरलैंड में अवैध रूप से किये गये आयात

Text Size:

नयी दिल्ली/बर्न, 21 फरवरी (भाषा) स्विट्जरलैंड की एक सरकारी एजेंसी ने सोमवार को कहा कि भारत से बड़ी संख्या में अवैध रूप से आयातित दवाओं की एक खेप यहां पहुंची है, जिसमें आइवरमेक्टिन और हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन जैसी कोविड-19 महामारी की दवाएं और शक्तिवर्धन दवाएं (स्टिम्यलैंट्स) शामिल हैं।

स्विस एजेंसी फॉर थेरेप्यूटिक प्रोडक्ट्स (स्विसमेडिक) ने अपनी वार्षिक रिपोर्ट में कहा कि उसने सीमा शुल्क अधिकारियों के साथ 2021 में अवैध रूप से आयातित औषधीय उत्पादों के 9,421 डिब्बे जब्त किए।

रिपोर्ट में कहा गया कि 2020 में 6,733 ऐसे डिब्बे जब्त किए गए थे।

एजेंसी ने कहा कि जब्त किए गए उत्पादों में 77 प्रतिशत हिस्सा शक्तिवर्धक दवाओं का था। इसके अलावा हार्मोन और नींद की गोलियां भी इसमें शामिल थीं।

एजेंसी ने कहा कि जब्त किए गए लगभग 150 डिब्बे कोविड-19 महामारी से संबंधित थे।

भाषा पाण्डेय रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments