नयी दिल्ली, दो सितंबर (भाषा) एक नए उद्योग गठबंधन इंडिया डीप टेक अलायंस (आईडीटीए) को निवेशकों से एक अरब डॉलर से अधिक की प्रतिबद्धता मिली है।
इस गठजोड़ का मकसद सेमीकंडक्टर, एआई, अंतरिक्ष और अन्य महत्वपूर्ण क्षेत्रों में विश्व स्तर पर महत्वपूर्ण कंपनियां बनाना है।
आईडीटीए का मंगलवार को सेमीकॉन इंडिया 2025 में अनावरण किया गया, जिसमें वैश्विक और भारतीय निवेशकों की ओर से इस एक अरब डॉलर से अधिक की प्रारंभिक पूंजी प्रतिबद्धता मिली।
इस गठबंधन के संस्थापक सदस्यों में सेलेस्टा कैपिटल, एक्सेल, प्रेमजी इन्वेस्ट, वेंचर कैटालिस्ट्स, ब्लूम वीसी, गजा कैपिटल, आइडियास्प्रिंग और टेनेसिटी वेंचर्स शामिल हैं।
एक बयान के अनुसार, इन सभी ने सामूहिक रूप से पेशकश के समय एक अरब डॉलर से अधिक की प्रतिबद्धता जताई है। आने वाले महीनों में और सदस्यों के जुड़ने के साथ निवेश के इस आंकड़े में उल्लेखनीय वृद्धि होने की उम्मीद है।
इस गठबंधन का उद्देश्य भारत के डीप टेक परिवेश के विकास को गति देना, निजी पूंजी और विशेषज्ञता का लाभ उठाकर सेमीकंडक्टर, एआई, जैव प्रौद्योगिकी, अंतरिक्ष, रक्षा और डिजिटल अर्थव्यवस्था जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में विश्व स्तरीय महत्वपूर्ण कंपनियां बनाना है।
इस पहल की घोषणा करते हुए सेलेस्टा कैपिटल के संस्थापक प्रबंध भागीदार श्रीराम विश्वनाथन ने कहा, ‘‘इस गठबंधन में हमारा साझा उद्देश्य सरल लेकिन महत्वाकांक्षी है: भारत से श्रेणी आधारित डीप टेक कंपनियां बनाने के लिए निजी पूंजी और विशेषज्ञता जुटाना, जो दुनिया की सेवा करेंगी और अमेरिका-भारत गलियारे को मजबूत करेंगी।’’
भाषा पाण्डेय अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.