scorecardresearch
Monday, 20 January, 2025
होमदेशअर्थजगतह्यूजेज ने देश की पहली उच्च क्षमता वाली उपग्रह बॉडबैंड सेवाएं शुरू की

ह्यूजेज ने देश की पहली उच्च क्षमता वाली उपग्रह बॉडबैंड सेवाएं शुरू की

Text Size:

नयी दिल्ली, 12 सितंबर (भाषा) ह्यूजेज कम्युनिकेशंस ने देश की पहली उच्च क्षमता की उपग्रह (हाई थ्रोपुट सैटेलाइट) आधारित ब्रॉडबैंड सेवा शुरू की है।

कंपनी ने सोमवार को कहा कि इस सेवा से भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के जीसैट-11 और जीसैट-29 संचार उपग्रहों का उपयोग करते हुए सुदूर स्थानों सहित देशभर में उच्च गति वाली उपग्रह आधारित इंटरनेट सुविधा प्राप्त होगी।

‘हाई थ्रोपुट सैटेलाइट’ (एचटीएस) उच्च क्षमता का संचार उपग्रह है। ‘हाई-थ्रोपुट’ कक्षा में स्थापित स्पेक्ट्रम की समान मात्रा का उपयोग करते समय क्षमता में उल्लेखनीय वृद्धि को बताता है।

इसरो के चेयरमैन एस सोमनाथ ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘इसरो उपग्रहों के जरिये संचालित नई एचटीएस क्षमताओं के साथ हमें विश्वास है कि ह्यूजेज कम्युनिकेशंस उत्कृष्ट गुणवत्ता वाली उपग्रह ब्रॉडबैंड सेवाएं प्रदान करना जारी रखेगी और ‘कनेक्टिविटी’ अनुभव को और बेहतर करेगी…।’’

ह्यूजेस कम्युनिकेशन इंडिया (एचसीआई) के कार्यकारी उपाध्यक्ष और कारोबार प्रमुख शिवाजी चटर्जी ने कहा कि एचटीएस सेवा एक साल पहले देश के उत्तरी हिस्सों में शुरू की गई थी। इसमें लद्दाख में गलवान घाटी के सीमावर्ती इलाके भी शामिल हैं।

उन्होंने कहा कि सरकार के साझा बुनियादी ढांचे के उपयोग की नीति लाने के साथ इसे देशभर में वाणिज्यक स्तर पर शुरू किया गया है।

ह्यूजेज एचटीएस सेवा में उच्च बैंडविड्थ डेटा स्थानांतरण के लिये जीसैट-11 और जीसैट-19 के केयू बैंड ट्रांसपॉन्डर का उपयोग किया जा रहा है।

भाषा

रमण अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments