scorecardresearch
रविवार, 20 अप्रैल, 2025
होमदेशअर्थजगतहीरो मोटोकॉर्प ने आपूर्ति संतुलन बनाए रखने के लिए चार संयंत्रों में उत्पादन रोका

हीरो मोटोकॉर्प ने आपूर्ति संतुलन बनाए रखने के लिए चार संयंत्रों में उत्पादन रोका

Text Size:

नयी दिल्ली, 17 अप्रैल (भाषा) हीरो मोटोकॉर्प ने अल्पकालिक आपूर्ति संरेखण के लिए 17 अप्रैल से 19 अप्रैल तक अपने चार संयंत्रों में उत्पादन रोकने की बृहस्पतिवार को जानकारी दी।

कंपनी इस अवधि में सुविधाओं में रखरखाव गतिविधियों को भी अंजाम देगी।

देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन विनिर्माता कंपनी ने बयान में कहा, ‘‘ हम आपको सूचित करना चाहते हैं कि हमारे चार विनिर्माण संयंत्रों धारूहेड़ा, गुरुग्राम, हरिद्वार और नीमराणा में उत्पादन 17 से 19 अप्रैल 2025 तक अस्थायी रूप से रोक दिया जाएगा, क्योंकि हम अल्पकालिक आपूर्ति संरेखण पर काम कर रहे हैं। इस दौरान हमारे तिरुपति और हलोल संयंत्र चालू रहेंगे।’’

इसमें कहा गया, इस दौरान परिचालन को और मजबूत करने के लिए रखरखाव और सुविधा संवर्द्धन की दिशा में काम किया जाएगा।

भाषा निहारिका

निहारिका

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments