नई दिल्ली: माल और सेवा कर (जीएसटी) का संग्रह नवंबर में बढ़कर 1.31 लाख करोड़ रुपये से अधिक हो गया, जो जुलाई 2017 में इसके लागू होने के बाद से दूसरा सबसे अधिक कलेक्शन है. वित्त मंत्रालय ने बुधवार को यह जानकारी दी.
मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि नवंबर महीने में एकत्रित कुल जीएसटी राजस्व 1,31,526 करोड़ रुपये है, जिसमें सीजीएसटी 23,978 करोड़ रुपये, एसजीएसटी 31,127 करोड़ रुपये, आईजीएसटी 66,815 करोड़ रुपये (माल के आयात पर एकत्रित 32,165 करोड़ रुपये सहित) और उपकर 9,606 करोड़ रुपये (माल के आयात पर एकत्रित 653 करोड़ रुपये सहित) है.
सीजीएसटी का मतलब केंद्रीय माल और सेवा कर है. एसजीएसटी का अर्थ राज्य माल और सेवा कर है जबकि आईजीएसटी का मतलब एकीकृत माल और सेवा कर है.
2021 के नवंबर महीने के लिए जीएसटी राजस्व नवंबर 2020 की तुलना में 25 प्रतिशत अधिक है, और नवंबर 2019 की तुलना में 27 प्रतिशत अधिक है.
मंत्रालय ने कहा, ‘ नवंबर 2021 के लिए जीएसटी राजस्व जीएसटी की शुरुआत के बाद से दूसरा सबसे अधिक है. यह पिछले महीने के संग्रह से अधिक है. यह आर्थिक सुधार की प्रवृत्ति के अनुरूप है.’ अक्टूबर 2021 में, जीएसटी संग्रह 1,30,127 करोड़ रुपये था, जबकि अप्रैल 2021 में यह 1.41 लाख करोड़ रुपये से अधिक था.
उच्च जीएसटी राजस्व की हालिया प्रवृत्ति विभिन्न नीति और प्रशासनिक उपायों का परिणाम है जो अतीत में अनुपालन में सुधार के लिए उठाए गए हैं. पिछले एक साल में सुधार के लिए कई कदम उठाए गए हैं.
यह भी पढ़ें: जनवरी-मार्च 2021 में बेरोजगारी दर बढ़कर 9.3 प्रतिशत हुई: NSO सर्वे