scorecardresearch
Tuesday, 5 November, 2024
होमदेशअर्थजगतमहंगाई नहीं अधिक से अधिक रोजगार निर्माण और इसकी बढ़ोतरी करना है सरकार की प्राथमिकता- सीतारमण

महंगाई नहीं अधिक से अधिक रोजगार निर्माण और इसकी बढ़ोतरी करना है सरकार की प्राथमिकता- सीतारमण

निर्मला सीतारमण ने कहा, महंगाई हमारी प्राथमिकता नहीं है. आपको इस बात से हैरानी नहीं होनी चाहिए. बीते कुछ महीनों में हम इसे सहन किए जाने वाले स्तर पर लाने में कामयाब रहे है.

Text Size:

नई दिल्ली: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को कहा कि महंगाई कम होकर ऐसे मार्क पर पहुंच गई है कि लोग उसे सहन कर सकते हैं. इसलिए सरकार के लिए देश की आर्थिक वृद्धि ही प्राथमिकता बनी हुई है.

‘इंडिया आइडियाज समिट’ में वित्त मंत्री ने कहा कि रोजगार सृजन और धन का समान वितरण वो दूसरे क्षेत्र हैं जिन पर सरकार का ध्यान है. उन्होंने कहा, ‘कुछ निश्चित तौर पर प्राथमिकताएं हैं और कुछ उतनी महत्वपूर्ण नहीं हैं. प्राथमिकताओं में शामिल हैं रोजगार, धन का समान वितरण और यह सुनिश्चित करना कि भारत वृद्धि के रास्ते पर बढ़े.’

सीतारमण ने आगे कहा, ‘इस लिहाज से महंगाई हमारी प्राथमिकता नहीं है. आपको इस बात से हैरानी नहीं होनी चाहिए. बीते कुछ महीनों में हम इसे सहन किए जाने के स्तर पर लाने में कामयाब रहे है.’

आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक जुलाई में खाद्य वस्तुओं के दाम में नरमी से महंगाई कम होकर 6.71 फीसदी पर आ गई हालांकि यह भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की संतोषजनक स्तर की उच्च सीमा 6.0 प्रतिशत से लगातार सातवें महीने ऊपर बनी रही.

जून 2022 में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) आधारित खुदरा मुद्रास्फीति 7.01 प्रतिशत जबकि जुलाई 2021 में 5.59 प्रतिशत थी. अप्रैल से जून के बीच यह सात फीसदी के ऊपर बनी रही.

वित्त मंत्री ने भरोसा जताया कि अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व और यूरोपीयन सेंट्रल बैंक द्वारा दरों में तेज वृद्धि से उत्पन्न अस्थिरता से रिजर्व बैंक निपट लेगा. रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध के कारण पैदा हुए वैश्विक ऊर्जा संकट का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि कच्चे तेल और प्राकृतिक गैस की उपलब्धता को लेकर अनिश्चितता अब भी बनी हुई है.

उन्होंने भुगतान प्रौद्योगिकी समेत हर लिहाज से भारत और अमेरिका के बीच संबंधों को और गहरा करने का आह्वान किया.


यह भी पढ़ें: मोदी सरकार ने मंत्रालयों से कहा- कैबिनेट की मुहर वाले सार्वजनिक उपक्रमों को बंद करना शुरू करें


 

share & View comments