scorecardresearch
Tuesday, 19 November, 2024
होमदेशअर्थजगतसरकार आईटीआर में भूल-चूक सुधारने को लेकर एकबारगी मोहलत देगी

सरकार आईटीआर में भूल-चूक सुधारने को लेकर एकबारगी मोहलत देगी

Text Size:

नयी दिल्ली, एक फरवरी (भाषा) केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को कहा कि सरकार आयकर रिटर्न (आईटीआर) में भूल-चूक सुधारने को लेकर एकबारगी मोहलत देगी।

उन्होंने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए संसद में बजट पेश करते हुए कहा कि अद्यतन रिटर्न दो साल के भीतर दाखिल करना होगा।

वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार ने इसके अलावा सहकारी समितियों के लिए न्यूनतम वैकल्पिक कर (मैट) को घटाकर कॉरपोरेट कर के बराबर यानी 15 प्रतिशत करने का प्रस्ताव किया है।

उन्होंने बताया कि 2021-22 में राजकोषीय घाटा सकल घरेलू उत्पाद का 6.9 प्रतिशत और 2022-23 में 6.4 प्रतिशत रहने का अनुमान है।

सीतारमण ने कहा कि वित्त वर्ष 2022-23 में कुल व्यय 39.45 लाख करोड़ रुपये रहना का अनुमान है। जबकि कर्ज के अलावा कुल प्राप्ति 22.84 लाख करोड़ रुपये रह सकती है।

उन्होंने कहा, ‘‘सरकार एक स्थिर और अनुकूल कर व्यवस्था के लिए प्रतिबद्ध है।’’

भाषा जतिन अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments