scorecardresearch
Friday, 10 January, 2025
होमदेशअर्थजगतसरकार ने एचएलएल लाइफकेयर के लिए बोली जमा करने की समय सीमा बढ़ाकर 28 फरवरी की

सरकार ने एचएलएल लाइफकेयर के लिए बोली जमा करने की समय सीमा बढ़ाकर 28 फरवरी की

Text Size:

नयी दिल्ली, 21 जनवरी (भाषा) केंद्र सरकार ने सार्वजनिक क्षेत्र की एचएलएल लाइफकेयर के संभावित खरीदारों के लिये रूचि पत्र जमा करने की समय सीमा बढ़ाकर 28 फरवरी कर दी है। इससे पहले रुचि पत्र (ईओआई) जमा करने की अंतिम तिथि 31 जनवरी थी।

निवेश और लोक परिसंपत्ति प्रबंधन विभाग (दीपम) ने 14 दिसंबर को स्वास्थ्य क्षेत्र के केंद्रीय सार्वजनिक उद्यम (सीपीएसई) में सरकार की 100 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने के लिए प्रारंभिक बोलियां आमंत्रित की थी।

दीपम ने अपनी वेबसाइट पर जारी नोटिस में कहा कि कोरोना वायरस महामारी की स्थिति को देखते हुए और इच्छुक बोलीदाताओं के अनुरोध पर रूचि पत्र जमा करने की अंतिम तारीख बढ़ाकर 28 फरवरी कर दी गई है।

पात्र इच्छुक बोलीदाताओं (क्यूआईबी) को विभाग द्वारा सूचित करने की नियत तारीख को भी एक महीने के लिए बढ़ाकर 14 मार्च कर दिया गया है।

एचएलएल स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के तहत आने वाला लोक उद्यम है। एचएलएल गर्भ निरोधक दवाएं, महिलाओं के स्वास्थ्य संबंधी उत्पादों, अस्पताल की आपूर्ति के साथ-साथ अन्य दवा उत्पादों के विनिर्माण और विपणन में शामिल है।

भाषा जतिन रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments