scorecardresearch
Thursday, 15 January, 2026
होमदेशअर्थजगतसरकार ने बिजली उत्पादक कंपनियों को कोयले की समय पर आपूर्ति करने, उत्पादन बढ़ाने के निर्देश दिए

सरकार ने बिजली उत्पादक कंपनियों को कोयले की समय पर आपूर्ति करने, उत्पादन बढ़ाने के निर्देश दिए

Text Size:

नयी दिल्ली, नौ जनवरी (भाषा) सरकार ने बिजली उत्पादक कंपनियों से कहा है कि वे कोयले का आयात समय पर करें और अधिकाधिक उत्पादन करने का प्रयास करें। इसका कारण ऐसा अनुमान है कि अप्रैल-सितंबर 2023 में कोयले की कमी 2.4 करोड़ टन हो सकती है।

बिजली मंत्रालय ने कहा कि वह तापीय ऊर्जा उत्पादकों को कोयले की उपलब्धता पर करीब से नजर रख रही है। बिजली की खपत और मांग में बढ़ोतरी की वजह से देश में कोयला आधारित बिजली उत्पादन की हिस्सेदारी भी बढ़ गई है।

मंत्रालय ने एक अधिसूचना में कहा, ‘‘कोयले की उपलब्धता सभी स्रोतों से बढ़ाने के प्रयास किए गए हैं। वैसे चौथी तिमाही में कोयले की आपूर्ति बढ़ी है लेकिन बिजली की मांग अभूतपूर्व रूप से बढ़ने के मद्देनजर यह पर्याप्त नहीं है।’’

स्वतंत्र बिजली उत्पादकों समेत सभी बिजली उत्पादन कंपनियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे मिश्रण उद्देश्यों के लिए कोयले का समय पर आयात करें और निजी उपयोग वाली खदानों में अधिकाधिक उत्पादन करें।

मंत्रालय ने कहा, ‘‘पिछले रूझानों को देखते हुए, 2023-24 की पहली छमाही के दौरान घरेलू स्तर पर कोयले की आपूर्ति करीब 39.2 करोड़ टन रहने का अनुमान है। इसके बाद भी इस अवधि में कोयले की करीब 2.4 करोड़ टन की कमी रहेगी।’’

भाषा

मानसी रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments