scorecardresearch
Saturday, 24 January, 2026
होमदेशअर्थजगतगो फर्स्ट को क्रेडिट लाइन गारंटी योजना के तहत मिलेंगे 210 करोड़ रुपये: सीईओ

गो फर्स्ट को क्रेडिट लाइन गारंटी योजना के तहत मिलेंगे 210 करोड़ रुपये: सीईओ

Text Size:

(शाह इमरान अहमद)

मुंबई, 29 जनवरी (भाषा) वाडिया समूह की विमानन कंपनी गो फर्स्ट को सरकार की क्रेडिट लाइन गारंटी योजना के तहत अगले महीने 210 करोड़ रुपये मिल सकते हैं। कंपनी अपनी वित्तीय स्थिति को बेहतर करने और संचालन को विस्तार देने की योजना बना रही है।

कंपनी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) कौशिक खोना ने पीटीआई-भाषा को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि विमानन कंपनी का लक्ष्य इस साल अप्रैल तक परिचालन में शामिल विमानों की संख्या को बढ़ाकर 53 करना है।

विमानन कंपनी के पास परिचालन में अभी 37 विमान हैं। कंपनी ने प्रवर्तकों से पिछले महीने 210 करोड़ रुपये जुटाए थे।

कोरोना महामारी के प्रकोप के अलावा कंपनी को ‘प्रैट एंड व्हिट्नी’ इंजनों की समस्या से भी जूझना पड़ रहा है। इंजनों की कमी के कारण उसे कई विमानों को खड़ा रखने के लिए मजबूर होना पड़ा।

गो फर्स्ट को आपातकालीन क्रेडिट लाइन गारंटी योजना (ईसीएलजीएस) के तहत अब तक 600 करोड़ रुपये मिल चुके हैं। इस योजना से कोरोना महामारी के प्रकोप का सामना करने वाली कंपनियों को राहत दी गई है।

खोना ने बताया कि प्रवर्तकों के 210 करोड़ रुपये देने के साथ इतना ही रुपया विमानन कंपनी को अगले महीने ईसीएलजीएस से मिलेगा।

एक साक्षात्कार में खोना ने कहा कि इंजन की समस्या धीरे-धीरे खत्म हो रही है और ‘प्रैट एंड व्हिट्नी’ से 20 नए इंजनों के अप्रैल तक मिलने की उम्मीद है।

उन्होंने कहा कि 20 इंजनों से 10 विमान चलाने में मदद मिल सकती है। एक विमान में दो इंजन होते हैं।

उन्होंने बताया कि सात नए एयरबस ए320 नियो विमान अप्रैल के पहले सप्ताह तक आ जाएंगे। इनमें से एक विमान पिछले सप्ताह आ चुका है।

उन्होंने कहा कि विमानन कंपनी में मार्च, 2024 तक नौ और विमान शामिल होंगे।

भाषा अनुराग पाण्डेय

पाण्डेय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments