scorecardresearch
Wednesday, 5 November, 2025
होमदेशअर्थजगत17वें ‘गृह’ शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे वैश्विक नेता, जलवायु समाधान पर होगी चर्चा

17वें ‘गृह’ शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे वैश्विक नेता, जलवायु समाधान पर होगी चर्चा

Text Size:

नयी दिल्ली, दो नवंबर (भाषा) वैश्विक नेता 3-4 नवंबर को नयी दिल्ली में 17वें ‘गृह’ शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे।

इस सम्मेलन का विषय ‘जलवायु-टिकाऊ विश्व के लिए कार्य करने हेतु नवाचार’ है। इसका मकसद भारतीय पर्यावरण के लिए मापनीय जलवायु समाधान को आगे बढ़ाना है।

आयोजकों ने एक बयान में कहा कि गृह परिषद द्वारा आयोजित इस शिखर सम्मेलन में चार पूर्ण सत्र और चार तकनीकी सत्रों के साथ ही तीन नवाचार आधारित प्रदर्शनी मंडप में 50 से अधिक प्रख्यात वक्ता भाग लेंगे।

ये चर्चाएं नीतिगत ढांचों, तकनीकी प्रगति, बाजार तंत्र और शहरों, बुनियादी ढांचे और समुदायों के लचीलेपन को मजबूत करने के लिए साझेदारियों पर केंद्रित होंगी।

शिखर सम्मेलन में आवास तथा शहरी मामलों के मंत्रालय के सचिव श्रीनिवास कटिकिथला, नॉर्वे की राजदूत मे-एलिन स्टेनर, अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन के महानिदेशक आशीष खन्ना और हुडको के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक संजय कुलश्रेष्ठ शामिल होंगे। प्रसिद्ध अभिनेता गुलशन ग्रोवर समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।

टेरी की महानिदेशक और गृह परिषद की अध्यक्ष विभा धवन ने कहा, ‘‘17वां गृह शिखर सम्मेलन टिकाऊ विकास के केंद्रीय स्तंभों के रूप में लचीलेपन, दक्षता और चक्रिय अर्थव्यवस्था को आपस में जोड़ने की जरूरत पर संवाद को बढ़ावा देगा।’’

भाषा पाण्डेय अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments