scorecardresearch
बुधवार, 7 मई, 2025
होमदेशअर्थजगतप्रेस्टीज समूह के पूर्व सीईओ वेंकट के नारायण ने अपनी रियल्टी कंपनी बनाई

प्रेस्टीज समूह के पूर्व सीईओ वेंकट के नारायण ने अपनी रियल्टी कंपनी बनाई

Text Size:

बेंगलुरु, सात मई (भाषा) रियल एस्टेट कंपनी प्रेस्टीज समूह के पूर्व मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) वेंकट के नारायण ने अपनी कंपनी केवीएन प्रॉपर्टीज का गठन किया है। नया उद्यम दूसरी रियल एस्टेट कंपनियों के साथ मिलकर छोटे भूखंडों को जोड़कर बड़े सुसंगत भूखंड तैयार करने और संयुक्त विकास पर ध्यान केंद्रित करेगा।

संपत्ति क्षेत्र में दो दशक से अधिक का अनुभव रखने वाले नारायण ने अपने नए उद्यम केवीएन प्रॉपर्टीज के शुभारंभ की घोषणा की।

कंपनी ने बुधवार को बयान में कहा कि वह देश के प्रमुख संपत्ति विकासकर्ताओं के साथ मिलकर उन्हें प्रमुख स्थानों पर भूखंड उपलब्ध कराएगी। कंपनी ने 2025-26 में एक करोड़ वर्ग फुट क्षेत्र उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा है।

नारायण ने कहा कि रियल एस्टेट कंपनियों को भूमि अधिग्रहण के साथ ही उनका एकत्रीकरण, उनके कागज तैयार करने, भूमि उपयोग में परिवर्तन, अनुमोदन और अन्य वित्तीय एवं नियामकीय बाधाओं का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि कंपनी इन बाधाओं को दूर करते हुए खंडित भूखंडों को एक सुसंगत भूखंड में बदल देगी, जिससे पूरे भारत में बड़े पैमाने पर रियल एस्टेट परियोजनाओं लाभ होगा।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments