scorecardresearch
Friday, 20 December, 2024
होमदेशअर्थजगतपूर्व नागर विमानन सचिव आर के सिंह इंडिगो के प्रबंध निदेशक के प्रमुख सलाहकार नियुक्त

पूर्व नागर विमानन सचिव आर के सिंह इंडिगो के प्रबंध निदेशक के प्रमुख सलाहकार नियुक्त

Text Size:

नयी दिल्ली, चार अप्रैल (भाषा) नागर विमानन मंत्रालय के पूर्व सचिव आर के सिंह को एयरलाइन कंपनी इंडिगो के प्रबंध निदेशक राहुल भाटिया का प्रमुख सलाहकार नियुक्त किया है।

इंडिगो ने सोमवार को एक बयान में कहा, ‘‘आर के सिंह के पास भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी (1985-2009) के रूप में भारत सरकार के कई विभागों में काम करने का 36 वर्ष से अधिक का अनुभव है। वह 2009 के बाद से विमानन कानून विशेषज्ञ भी रहे हैं।’’

कंपनी के अनुसार, वह वर्तमान में पायलट प्रशिक्षण संगठन सीएई सिमुलेशन ट्रेनिंग प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक मंडल में शामिल हैं।

भाषा जतिन अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments