scorecardresearch
Thursday, 20 November, 2025
होमदेशअर्थजगतईटानगर के नए हवाईअड्डे से उड़ान सेवाएं शुरू, सिंधिया ने कहा-पूर्वोत्तर में हवाई संपर्क बढ़ाया गया

ईटानगर के नए हवाईअड्डे से उड़ान सेवाएं शुरू, सिंधिया ने कहा-पूर्वोत्तर में हवाई संपर्क बढ़ाया गया

Text Size:

नयी दिल्ली, 28 नवंबर (भाषा) नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सोमवार को कोलकाता के रास्ते ईटानगर से मुंबई जाने वाली इंडिगो की उड़ान को हरी झंडी दिखाई।

अरुणाचल प्रदेश में ईटानगर के होलोंगी में डोनी पोलो हवाई अड्डे से यह पहली उड़ान है।

सिंधिया ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये नयी दिल्ली से उड़ान को हरी झंडी दिखाई। इस कार्यक्रम में कानून मंत्री किरेन रीजीजू भी वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए जुड़े।

इंडिगो के प्रधान सलाहकार आर के सिंह ने कहा कि ईटानगर एयरलाइन का 75वां घरेलू गंतव्य है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 19 नवंबर को डोनी पोलो हवाई अड्डे का उद्घाटन किया था। यह राज्य का चौथा हवाई अड्डा है।

इस दौरान सिंधिया ने कहा कि पूर्वोत्तर में हवाई संपर्क बढ़ाया गया है और क्षेत्र को अन्य स्थानों से जोड़ने के लिए और उड़ानें संचालित की जाएंगी।

उन्होंने कहा कि 2013-14 में नौ की तुलना में पूर्वोत्तर में 16 अब हवाईअड्डे हो गए हैं।

भाषा जतिन अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments