scorecardresearch
रविवार, 25 मई, 2025
होमदेशअर्थजगतआय वृद्धि के लिए निर्यात, गुणवत्ता आश्वासन व्यवसाय के विविधीकरण पर जोर: राइट्स सीएमडी

आय वृद्धि के लिए निर्यात, गुणवत्ता आश्वासन व्यवसाय के विविधीकरण पर जोर: राइट्स सीएमडी

Text Size:

नयी दिल्ली, 17 मई (भाषा) राइट्स लिमिटेड के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक (सीएमडी) राहुल मिथल ने कहा कि रोलिंग स्टॉक के निर्यात ऑर्डर हासिल करने और ग्राहक आधार में विविधता लाने के सक्रिय प्रयासों से कंपनी को आने वाले वर्षों में उच्च आय वृद्धि की उम्मीद है।

नवरत्न सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी और अग्रणी परिवहन एवं इंजीनियरिंग परामर्श कंपनी राइट्स ने इस सप्ताह बताया कि मार्च तिमाही में उसकी एकीकृत परिचालन आय 4.3 प्रतिशत घटकर 615 करोड़ रुपये रह गई, जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में यह 643 करोड़ रुपये थी। जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 3.4 प्रतिशत बढ़कर 141 करोड़ रुपये हो गया।

मिथल ने पीटीआई-भाषा को बताया कि कोविड महामारी और उसके बाद की अवधि के दौरान कई पूर्वी अफ्रीकी और दक्षिण एशियाई ग्राहकों से नए ऑर्डर की कमी के कारण कंपनी का रोलिंग स्टॉक निर्यात कारोबार प्रभावित हुआ।

उन्होंने कहा कि गुणवत्ता आश्वासन खंड को भी चुनौतियों का सामना करना पड़ा क्योंकि भारतीय रेलवे ने पहली बार खुली निविदा प्रक्रिया के माध्यम से गुणवत्ता आश्वासन कार्य के लिए चार संस्थाओं को तय किया, जिससे मात्रा और मार्जिन दोनों पर काफी असर पड़ा।

उन्होंने कहा कि लगभग तीन वर्षों के बाद निर्यात परिदृश्य में सुधार हुआ, जब कंपनी ने मोजाम्बिक से 10 इंजनों की आपूर्ति के लिए निर्यात ऑर्डर प्राप्त किया। यह वैश्विक प्रतिस्पर्धी बोली के माध्यम से जीता गया ऐसा पहला ऑर्डर था, जो संभावित देशों तक निरंतर और केंद्रित पहुंच से प्रेरित था।

भाषा अनुराग पाण्डेय

पाण्डेय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments