scorecardresearch
Sunday, 17 November, 2024
होमदेशअर्थजगतवर्ष 2030 तक कपड़ा निर्यात 100 अरब डॉलर पर पहुंचाने का प्रयास हो: गोयल

वर्ष 2030 तक कपड़ा निर्यात 100 अरब डॉलर पर पहुंचाने का प्रयास हो: गोयल

Text Size:

नयी दिल्ली, 12 अप्रैल (भाषा) वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने मंगलवार को कहा कि देश का कपड़ा क्षेत्र तेज गति से वृद्धि कर रहा है और हमें 2030 तक कपड़ा निर्यात को 100 अरब डॉलर तक पहुंचाने का प्रयास करना चाहिए।

पिछले वित्त वर्ष में कपड़ा निर्यात 43 अरब डॉलर रहा, जो 2020-21 में 33 अरब डॉलर था।

गोयल के पास कपड़ा मंत्रालय का भी प्रभार है। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में निर्यात को बढ़ावा मिलेगा क्योंकि संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) और ऑस्ट्रेलिया में शून्य शुल्क पहुंच मिलेगी। भारत ने इन दोनों देशों के साथ व्यापार समझौता किया है।

उन्होंने कहा कि भारत यूरोपीय संघ, कनाडा, ब्रिटेन और खाड़ी सहयोग परिषद (जीसीसी) के सदस्य देशों के बाजारों में शून्य शुल्क पहुंच प्राप्त करने का भी प्रयास कर रहा है। भारत इन देशों के साथ मुक्त व्यापार समझौते पर बातचीत कर रहा है।

गोयल ने कहा, ‘‘वर्तमान भू-राजनीतिक स्थिति बदल रही है और यह उद्योग को निर्यात को बढ़ावा देने के लिए बड़े अवसर प्रदान करती है।’’

मंत्री ने देश में कपास उत्पादन को बढ़ाने की जरूरत पर भी जोर दिया क्योंकि कपास की कीमत आज अधिक है। हालांकि, सरकार कपास कीमतों पर नियंत्रण का लगातार प्रयास कर रही है।

उन्होंने कहा कि देश में कपास का उत्पादन 500 किलोग्राम प्रति हेक्टेयर है, जो वैश्विक औसत का आधा ही है। ऐसे में देश में कपास उत्पादन को बढ़ाने की जरूरत है।

भाषा रिया ???? अजय रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments