scorecardresearch
Sunday, 17 November, 2024
होमदेशअर्थजगतईईएसएल, बीईई ने औद्योगिक इकाइयों में ऊर्जा दक्षता को बढ़ावा देने के लिए समझौता किया

ईईएसएल, बीईई ने औद्योगिक इकाइयों में ऊर्जा दक्षता को बढ़ावा देने के लिए समझौता किया

Text Size:

नयी दिल्ली, 24 मार्च (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की एनर्जी एफिशिएंशी सर्विसेज लि. (ईईएसएल) ने ऊर्जा दक्षता ब्यूरो (बीईई) के साथ समझौता किया है। यह समझौता पैट (प्रदर्शन करो, प्राप्त करो और व्यापार करो) योजना के तहत औद्योगिक इकाइयों में ऊर्जा दक्षता परियोजनाओं को प्रदर्शित करने के लिये है।

ईईएसएल ने एक बयान में कहा कि ऊर्जा कुशल प्रौद्योगिकियों के प्रदर्शन के माध्यम से उद्योग में ऊर्जा दक्षता में सुधार को लेकर समझौते पर हस्ताक्षर किये गये हैं। ऊर्जा दक्षता ब्यूरो ने परियोजना के क्रियान्वयन के लिए ईईएसएल को 64 करोड़ रुपये का अनुदान दिया है। परियोजना का पहला चरण जनवरी, 2023 तक पूरा होने की उम्मीद है।

इस सहयोग के तहत ईईएसएल और बीईई नवीन ऊर्जा दक्षता परियोजनाओं के प्रदर्शन और उनके उन्नयन को लेकर काम करने के लिये सहयोग करेंगे।

परियोजना का क्रियान्वयन दो चरणों में होगा। पहले चरण में लगभग आठ नवोन्मेषी ऊर्जा दक्ष प्रौद्योगिकियों का प्रदर्शन किया जाएगा जबकि दूसरे चरण में सभी क्षेत्रों में सफलतापूर्वक प्रदर्शित प्रौद्योगिकियों की मांग को देखा जाएगा।

भाषा

रमण अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments