भुवनेश्वर, 14 अगस्त (भाषा) पूर्वी तट रेलवे (ईसीओआर) ने चालू वित्त वर्ष 2025-26 में केवल 134 दिन में 10 करोड़ टन (एमटी) माल ढुलाई का रिकॉर्ड बनाया है।
आधिकारिक बयान के अनुसार, 2024-25 में हासिल किए गए 148 दिन के पिछले रिकॉर्ड की तुलना में यह एक महत्वपूर्ण सुधार है।
ईसीओआर ने यह उल्लेखनीय उपलब्धि पिछले वर्ष की उपलब्धि से पूरे 14 दिन पहले 12 अगस्त को हासिल की। यह इसकी सतत विकास गति और परिचालन उत्कृष्टता को दर्शाता है।
माल लदान में इस उल्लेखनीय उपलब्धि को हासिल करने में कोयला, लौह अयस्क और सीमेंट का सबसे अधिक योगदान रहा।
भाषा निहारिका
निहारिका
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.