scorecardresearch
Tuesday, 5 November, 2024
होमदेशअर्थजगतघरेलू यात्री वाहनों की बिक्री इस साल लगभग 40 लाख इकाई के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने का अनुमान

घरेलू यात्री वाहनों की बिक्री इस साल लगभग 40 लाख इकाई के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने का अनुमान

Text Size:

उदयपुर, 12 सितंबर (भाषा) घरेलू यात्री वाहनों (पीवी) की बिक्री इस साल लगभग 40 लाख इकाई के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने की संभावना है। वाहन कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि मजबूत मांग और सेमीकंडक्टर की कमी के बावजूद कंपनियां उत्पादन बढ़ाने के तरीके ढूंढ रही है।

कंपनी के वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारी (विपणन एवं बिक्री) शशांक श्रीवास्तव ने यहां पीटीआई-भाषा को बताया कि एक साल पहले की तुलना में चिप की कमी के मुद्दे में सुधार हुआ है। उद्योग का अनुमान है कि उसके पास लगभग 7.5 लाख इकाई पीवी का ऑर्डर लंबित है, जिसमें से अकेले एमएसआई के पास लगभग 4.18 लाख इकाई यात्री वाहन का ऑर्डर है।

यात्री वाहनों की बिक्री की संभावनाओं के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि यह 40 लाख इकाई अंक से थोड़ा नीचे होगा। फिलहाल हमें जनवरी-सितंबर, 2022 के दौरान घरेलू बाजार में 28 लाख या 29 लाख इकाई ऑर्डर को मिलने का अनुमान है।

उन्होंने आगे कहा, ”तीन महीने के समय में यानी अक्टूबर से दिसंबर अगर हमें 10 लाख और पीवी के ऑर्डर मिलते हैं, तो हमारा इस साल कुल ऑर्डर 38 से 39 लाख इकाई के आसपास होना चाहिए।”

श्रीवास्तव ने कहा कि यह ऑर्डर इस वर्ष के लिए एक रिकॉर्ड होगा।

घरेलू पीवी में पिछला सर्वश्रेष्ठ रिकॉर्ड 2018 में 33,94,712 इकाइयों का रहा था। 2017 में 32,29,672 इकाई और 2021 में 30,82,421 इकाई के ऑर्डर मिले थे।

भाषा रिया रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments