नयी दिल्ली, तीन फरवरी (भाषा) रियल एस्टेट क्षेत्र की प्रमुख कंपनी डीएलएफ ने मध्यम अवधि में अपने बिक्री राजस्व के लक्ष्य को 17 प्रतिशत बढ़ाकर 47,000 करोड़ रुपये कर दिया है। कंपनी ने बृहस्पतिवार को कहा कि मध्यम अवधि में वह 3.5 करोड़ वर्ग फुट की नई आवासीय और वाणिज्यिक परियोजनाओं के जरिये इस बिक्री लक्ष्य को हासिल कर पाएगी।
विश्लेषकों के समक्ष प्रस्तुतीकरण में डीएलएफ ने बताया कि उसने मध्यम अवधि में 3.5 करोड़ वर्ग फुट की नई परियोजनाओं की योजना बनाई है।
इससे पहले पहले दूसरी तिमाही के लिए प्रस्तुतीकरण में डीएलएफ ने 36,000 से 40,000 करोड़ रुपये के बिक्री कारोबार की उम्मीद जताई थी। तीसरी तिमाही के लिए प्रस्तुतीकरण में कंपनी ने 47,000 करोड़ रुपये की बिक्री संभावनाओं का ब्योरा दिया है।
कंपनी को 80 लाख वर्ग फुट की लक्जरी आवासीय परियोजना से 17,500 करोड़ रुपये के बिक्री कारोबार की उम्मीद है। इस परियोजना का विकास वह सिंगापुर के सॉवरेन संपदा कोष जीआईसी के साथ मिलकर कर रही है।
इसके अलावा 12,500 करोड़ रुपये एक करोड़ वर्ग फुट के प्रीमियम लक्जरी आवास खंड से और 5,000 करोड़ रुपये गुरुग्राम, चंडीगढ़ ट्रि-सिटी और चेन्नई में वैल्यू होम्स से मिलने की उम्मीद है।
डीएलएफ ने कहा कि उसे 7,000 करोड़ रुपये हाइंस के साथ कार्यालय संयुक्त उद्यम परियोजनाओं तथा 2,500 करोड़ रुपये नोएडा में आईटी पार्क से प्राप्त होंगे।
शेष 2,500 करोड़ रुपये दिल्ली और गुरुग्राम में वाणिज्यिक परियोजनाओं से मिलेंगे।
भाषा अजय अजय पाण्डेय
पाण्डेय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.