scorecardresearch
Sunday, 6 October, 2024
होमदेशअर्थजगतकोविड के असर से उबर रही दिल्ली, 10.23 फीसदी वृद्धि दर का अनुमानः सिसोदिया

कोविड के असर से उबर रही दिल्ली, 10.23 फीसदी वृद्धि दर का अनुमानः सिसोदिया

Text Size:

नयी दिल्ली, 26 मार्च (भाषा) दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शनिवार को वित्त वर्ष 2022-23 का बजट पेश करते हुए कहा कि राष्ट्रीय राजधानी शहर की अर्थव्यवस्था कोविड-19 की पांच लहरों के कारण पैदा हुई मुश्किल चुनौतियों से धीरे-धीरे उबर रही है और चालू वित्त वर्ष में इसके 10.23 फीसदी की दर से बढ़ने का अनुमान है।

सिसोदिया ने अपने बजट भाषण में कहा कि मौजूदा बाजार मूल्यों पर दिल्ली का सकल घरेलू उत्पाद (जीएसडीपी) 2021-22 में बढ़कर 9,23,967 करोड़ रुपये रहने का अनुमान है जबकि 2020-21 में यह 7,85,342 करोड़ रुपये था।

सिसोदिया ने कहा कि 2021-22 में दिल्ली की जीएसडीपी की वास्तविक वृद्धि दर 10.23 फीसदी रह सकती है जबकि राष्ट्रीय स्तर पर जीडीपी वृद्धि दर 8.9 फीसदी रहने का अनुमान है। इसका मतलब है कि दिल्ली महामारी से पहले की आर्थिक गतिविधियों के स्तर पर पहुंच रही है।

उन्होंने कहा कि ताजा अनुमान बताते हैं कि दिल्ली की अर्थव्यवस्था 2021-22 में वर्तमान मूल्यों पर 17.65 फीसदी की दर से और स्थिर मूल्यों पर 10.23 फीसदी की दर से वृद्धि करेगी।

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि 2022-23 में दिल्ली सरकार का कर से प्राप्त राजस्व 47,700 करोड़ रुपये रहने का अनुमान है जिसमें माल एवं सेवा कर (जीएसटी) तथा वैट का योगदान सर्वाधिक होगा।

सिसोदिया ने 75,800 करोड़ रुपये का बजट पेश किया है जिसमें से 62.9 फीसदी या 47,700 करोड़ रुपये कर से प्राप्त राजस्व होगा। इसके अलावा छोटे बचत कर्ज और माल एवं सेवा कर का योगदान 10,000-10,000 करोड़ रुपये या 13.2 फीसदी होगा।

भाषा मानसी प्रेम

प्रेम

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments