नई दिल्ली: दिल्ली सरकार ने कोरोना वायरस के नए मामलों में तेजी के बीच वित्त वर्ष 2021-22 के लिए लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) की कई परियोजनाओं के बजट में कटौती की है.
अधिकारियों के अनुसार राज्य सरकार ने कोरोना महामारी के मद्देनजर चिकित्सा और स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत करने के लिए यह कदम उठाया है.
लोक निर्माण विभाग के निदेशक (कार्य) ने संयुक्त सचिव (बजट) से 10 जनवरी को पत्र मिलने के बाद इस संबंध में निर्देश जारी किए हैं.
अधिकारियों ने गुरुवार को बताया, ‘कोरोना महामारी की तीसरी लहर के कारण दिल्ली सरकार की प्राथमिकता चिकित्सा और स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत करना है. इसी को ध्यान में रखते हुए कई निर्माण परियोजनाओं के लिए बजट में कटौती की गई है.’
पीडब्ल्यूडी के जारी संशोधित बजट आवंटन आदेश में अधिकारियों से दिल्ली सरकार के वित्त विभाग द्वारा जारी निर्देशों का ‘कड़ाई से पालन’ करने के लिए कहा गया है.
यह भी पढ़ें: ‘अनुमान कम, हासिल ज़्यादा’: मोदी सरकार बजट में क्यों रख सकती है कम टैक्स कलेक्शन का टारगेट