scorecardresearch
Saturday, 16 November, 2024
होमदेशअर्थजगतखाड़ी देशों के प्रतिनिधिमंडल ने कहा, जम्मू-कश्मीर में निवेश के काफी अवसर

खाड़ी देशों के प्रतिनिधिमंडल ने कहा, जम्मू-कश्मीर में निवेश के काफी अवसर

Text Size:

श्रीनगर, 22 मार्च (भाषा) विदेशी निवेशकों के एक प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर में निवेश के बड़े अवसर हैं और उसके सदस्य जल्द ही अपने निवेश प्रस्तावों को आगे बढ़ाएंगे।

केंद्र शासित प्रदेश में निवेश के अवसरों की तलाश के लिए खाड़ी देशों का एक व्यापारिक प्रतिनिधिमंडल घाटी के चार दिन के दौरे पर है।

यहां एसकेआईसीसी में पत्रकारों से बातचीत के दौरान खाड़ी देशों के प्रतिनिधिमंडल के एक सदस्य अमीरात इंटरनेशनल इन्वेस्टमेंट ग्रुप के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अब्दुल्ला मोहम्मद यूसुफ अब्दुल्ला अल्शैबानी ने कहा कि कश्मीर घाटी में निवेश के लिए एक बड़ा अवसर है।

गौरतलब है कि अल्शैबानी के पास कई कंपनियां हैं और वह कृषि, रियल एस्टेट, आतिथ्य जैसे 27 विभिन्न क्षेत्रों में कारोबार करते हैं।

अल्शैबानी से यह पूछे जाने पर कि क्या प्रतिनिधिमंडल कश्मीर में निवेश को लेकर आश्वस्त हैं, कहा, मैं यहां निवेश को लेकर बहुत गंभीर हूं और हम यहां समय बर्बाद करने के लिए नहीं आए हैं। हम यहां किसी चीज के लिए आए हैं। हमने एक कदम उठाया। एक कदम है जो हम अभी उठा रहे हैं और एक कदम जो हम भविष्य में बहुत जल्द उठाने जा रहे हैं।’’

उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में निवेश दोनों देशों (भारत और संयुक्त अरब अमीरात) के लिए बहुत फायदेमंद होगा, विशेष रूप से जम्मू-कश्मीर के लिए। अल्शैबानी से यह पूछे जाने पर कि क्या जम्मू-कश्मीर में निवेश की संभावना है। उन्होंने कहां, हां, सौ प्रतिशत।

भाषा रिया रिया अजय

अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments