scorecardresearch
Sunday, 28 April, 2024
होमदेशअर्थजगतडीयूडिजिटल ग्लोबल ने मनोज धरमानी को सीईओ नियुक्त किया

डीयूडिजिटल ग्लोबल ने मनोज धरमानी को सीईओ नियुक्त किया

Text Size:

नयी दिल्ली, 28 मार्च (भाषा) वीजा सेवा क्षेत्र में डिजिटल समाधान प्रदाता डीयूडिजिटल ग्लोबल ने मनोज धरमानी को अपना मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया है।

कंपनी ने बृहस्पतिवार को बयान में कहा कि धरमानी कारोबार विकास, उत्पाद नवाचार और ग्राहक संबंध समेत कंपनी परिचालन के सभी विभागों की जिम्मेदारी संभालेंगे।

धरमानी के पास विमानन और दूरसंचार क्षेत्र में लगभग 28 साल का अनुभव है। वे एयरएशिया, गोएयर और वोडाफोन जैसी कई प्रमुख कंपनियों में बड़े पदों पर रह चुके हैं।

डीयूडिजिटल ग्लोबल में आने से पहले धरमानी एयरएशिया में वाणिज्यिक प्रमुख थे।

डीयूडिजिटल ग्लोबल ने बयान में कहा, “मनोज डीयूडिजिटल ग्लोबल की रणनीतिक दृष्टिकोण और वैश्विक यात्रा बाजार में इसके चल रहे विस्तार को आगे बढ़ाएंगे।”

भाषा अनुराग रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments