scorecardresearch
Monday, 18 August, 2025
होमदेशअर्थजगतरक्षा बंधन पर शाहदरा के बाजारों में उमड़ी भीड़

रक्षा बंधन पर शाहदरा के बाजारों में उमड़ी भीड़

Text Size:

नयी दिल्ली, 11 अगस्त (भाषा) राष्ट्रीय राजधानी के शाहदरा के बाजारों में बृहस्पतिवार को रक्षा बंधन के मौके पर चहल-पहल रही। मिठाई और राखी के दुकानों पर महिलाओं की काफी भीड़भाड़ रही।

शाहदरा के भोला नाथ नगर के बाजारों में मिठाई और राखी के लिए महिलाएं मोलभाव करती दिखीं। तो यहा की गलियां दोपहिया वाहनों से ‘जाम’ हो गई।

दुकानदार भी छूट देकर ज्यादा से ज्यादा माल बेचने की कोशिश में रहे थे।

एक राखी विक्रेता ने कहा कि मैं राखी पर छूट इसलिए दे रहा हूं ताकि आज ही मेरी सारी राखियां बिक जाएं क्योंकि उसके बाद उनका कोई लाभ नहीं है।

वहीं ग्राहकों को लुभाने के लिए कई मिठाई की दुकानों ने अपने प्रतिष्ठानों के बाहर अतिरिक्त टेबल और रंग-बिरंगें टेंट लगाए।

राष्ट्रीय राजधानी के बाजारों में अंतिम समय में खरीदारी के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।

अधिकारियों ने कहा कि बृहस्पतिवार को यात्रियों की भीड़ को देखते हुए, दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने उनकी सुगम यात्रा सुनिश्चित करने के लिए अतिरिक्त व्यवस्था की है।

जबकि व्यापारियों के एक संगठन ने बुधवार को कहा था कि रक्षा बंधन के मौके पर दिल्ली के थोक बाजार बंद रहेंगे।

संगठन ने कहा था कि गांधी नगर, कश्मीरी गेट, भागीरथ प्लेस इलेक्ट्रिक मार्केट, चांदनी चौक, चावड़ी बाजार स्टील मार्केट, नया बाजार और खारी बावली समेत सभी थोक बाजार 11 अगस्त को बंद रहेंगे, जबकि चांदनी चौक और सदर बाजार में मुख्य सड़क पर खुदरा दुकानें खुली रहेंगी।

भाषा रिया अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments