(कंपनी का नाम ठीक करते हुए रिपीट)
नयी दिल्ली, 26 अप्रैल (भाषा) गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी क्रेडिफिन लि. का शुद्ध लाभ बीते वित्त वर्ष 2024-25 की जनवरी-मार्च तिमाही में 80.92 प्रतिशत बढ़कर 1.67 करोड़ रुपये रहा।
कंपनी ने शनिवार को बयान में कहा कि एक साल पहले 2023-24 की इसी तिमाही में यह 92.10 लाख रुपये था।
क्रेडिफिन (पूर्व में पीएचएफ लीजिंग लि. ) की आय मार्च 2025 को समाप्त तिमाही में 79.86 प्रतिशत बढ़कर 19.63 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले इसी तिमाही में 10.91 करोड़ रुपये थी।
पूरे वित्त वर्ष 2024-25 में कंपनी का शुद्ध लाभ 32.16 प्रतिशत बढ़कर 5.14 करोड़ रुपये रहा जो एक साल पहले 3.89 करोड़ रुपये था।
जालंधर मुख्यालय वाली एनबीएफसी की कुल आय आलोच्य वित्त वर्ष में 82.82 प्रतिशत बढ़कर आलोच्य वित्त वर्ष में 63.38 करोड़ रुपये रही जो 2023-24 में 34.67 करोड़ रुपये थी।
कंपनी की प्रबंधन अधीन परिसंपत्ति (एयूएम) 31 मार्च, 2024 को बढ़कर 350.77 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले इसी अवधि में 212.28 करोड़ रुपये रही।
भाषा रमण अनुराग
अनुराग
रमण
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.