scorecardresearch
सोमवार, 21 अप्रैल, 2025
होमदेशअर्थजगतनागर विमानन मंत्री नायडू विश्व आर्थिक मंच के युवा वैश्विक नेताओं की सूची में

नागर विमानन मंत्री नायडू विश्व आर्थिक मंच के युवा वैश्विक नेताओं की सूची में

Text Size:

नयी दिल्ली, 17 अप्रैल (भाषा) विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) ने नागर विमानन मंत्री के. राममोहन नायडू और भारत के छह अन्य लोगों को युवा वैश्विक नेताओं में नामित किया है।

डब्ल्यूईएफ ने 15 अप्रैल को युवा वैश्विक नेताओं के अपने 2025 के समूह का अनावरण किया। इस समूह में 40 वर्ष से कम आयु के 116 असाधारण व्यक्ति शामिल हैं, जो बदलती दुनिया में नेतृत्व को फिर से परिभाषित कर रहे हैं।

केंद्रीय मंत्रिमंडल में सबसे युवा मंत्री नायडू ने बृहस्पतिवार को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा, “विश्व आर्थिक मंच द्वारा युवा वैश्विक नेता-2025 नामित किए जाने पर मैं बहुत सम्मानित महसूस कर रहा हूं। यह सिर्फ एक व्यक्तिगत उपलब्धि नहीं है – यह युवा नेताओं के रूप में हमारे लोगों और हमारे राष्ट्र के लिए बेहतर भविष्य को आकार देने की ज़िम्मेदारी की याद दिलाती है।”

नायडू के अलावा, सूची में भारत से छह अन्य लोग भी हैं।

ये छह लोग- ओयो होटल्स एंड होम्स के संस्थापक और समूह मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) रितेश अग्रवाल; नेक्स्ट बिग इनोवेशन लैब्स के प्रबंध निदेशक आलोक मेडिकेपुरा अनिल; बोस्टन कंसल्टिंग ग्रुप के प्रबंध निदेशक और साझेदार नटराजन शंकर; निपमैन फाउंडेशन के संस्थापक निपुण मल्होत्रा; पेंगुइन रैंडम हाउस की प्रधान संपादक और उपाध्यक्ष मानसी सुब्रमण्यम और उद्यमी एवं पर्वतारोही अनुराग मालू हैं।

ये 116 लोग युवा वैश्विक नेताओं के मंच में शामिल होंगे, जो 1,400 सदस्यों का एक प्रभावशाली समुदाय है। इसमें राष्ट्राध्यक्ष, नोबेल पुरस्कार विजेता और फॉर्च्यून-500 के सीईओ आदि शामिल हैं।

भाषा अनुराग अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments