scorecardresearch
Friday, 5 September, 2025
होमदेशअर्थजगतबाढ़ से फसल नुकसान का आकलन करने, केंद्रीय सहायता देने को जल्द पंजाब का दौरा करेंगे चौहान

बाढ़ से फसल नुकसान का आकलन करने, केंद्रीय सहायता देने को जल्द पंजाब का दौरा करेंगे चौहान

Text Size:

नयी दिल्ली, एक सितंबर (भाषा) केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान पंजाब के कुछ हिस्सों में बाढ़ से फसलों को हुए नुकसान का आकलन करने और केंद्र की ओर से हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए जल्द ही वहां का दौरा करेंगे।

एक सरकारी बयान के अनुसार, मंत्री ने विभिन्न राज्यों में वर्षा की स्थिति की समीक्षा के लिए एक बैठक की और पंजाब के कुछ हिस्सों में बाढ़ और फसलों पर इसके प्रभाव के बारे में अधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा की।

बैठक के दौरान, चौहान ने कहा, ‘‘बाढ़ से प्रभावित पंजाब के किसानों को चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योंकि केंद्र सरकार प्राकृतिक आपदा की इस घड़ी में प्रभावित किसानों के साथ मजबूती से खड़ी है।’’

मंत्री ने कहा कि वह स्थिति का जायजा लेने के लिए पंजाब के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करेंगे। वह संकटग्रस्त किसानों से मिलकर हर संभव सहायता सुनिश्चित करेंगे।

बैठक में कृषि सचिव देवेश चतुर्वेदी और अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए। उन्होंने बताया कि खरीफ बुवाई क्षेत्र में पिछले साल की तुलना में उत्साहजनक वृद्धि देखी गई है।

चौहान ने खाद्यान्न फसलों के साथ-साथ बागवानी की प्रगति की भी समीक्षा की। उन्होंने आलू, प्याज और टमाटर के उत्पादन और कीमतों का ब्योरा मांगा।

बयान में कहा गया है, ‘‘अधिकारियों ने उन्हें विभिन्न राज्यों में हुई बारिश और जलाशयों की स्थिति के बारे में जानकारी दी और बताया कि इस साल कई राज्यों में औसत से अधिक बारिश हुई है, जो फसलों के लिए फायदेमंद है।’’

चौहान ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे किसानों को बेहतर आय के लिए खाद्यान्न फसलों के साथ-साथ बागवानी सहित एकीकृत खेती अपनाने के लिए प्रोत्साहित करें।

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments