रायपुर, 28 फरवरी (भाषा) छत्तीसगढ़ के सकल राज्य घरेलू उत्पाद (जीएसडीपी) में चालू वित्त वर्ष में 7.51 प्रतिशत की वृद्धि होने का अनुमान है जबकि प्रति व्यक्ति आय 1,62,870 रुपये तक पहुंच जाने की संभावना है।
छत्तीसगढ़ सरकार की तरफ से शुक्रवार को पेश आर्थिक समीक्षा 2024-25 में यह आकलन पेश किया गया। राज्य के योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के मंत्री ओपी चौधरी ने इस रिपोर्ट को विधानसभा के पटल पर रखा।
आर्थिक समीक्षा के मुताबिक, स्थिर मूल्य पर छत्तीसगढ़ का जीएसडीपी वर्ष 2024—25 में 7.51 प्रतिशत बढ़कर 3,29,752 करोड़ रुपये हो जाने का अनुमान है जबकि वित्त वर्ष 2023-24 में यह 3,06,712 करोड़ रुपये था।
रिपोर्ट के मुताबिक, चालू वित्त वर्ष में राज्य के कृषि एवं संबद्ध क्षेत्र (कृषि, पशुपालन, मत्स्य एवं वन) तथा उद्योग क्षेत्र (खनन एवं उत्खनन, निर्माण, विनिर्माण तथा बिजली, गैस एवं जलापूर्ति) में पिछले वित्त वर्ष की तुलना में क्रमश: 5.38 प्रतिशत तथा 6.92 प्रतिशत की वृद्धि होने की संभावना है।
रिपोर्ट कहती है कि सेवा क्षेत्र में चालू वित्त वर्ष में पिछले वर्ष की तुलना में 8.54 प्रतिशत की वृद्धि होने की संभावना है।
अग्रिम अनुमान के मुताबिक, मौजूदा मूल्य पर छत्तीसगढ़ का जीएसडीपी बढ़कर 5,67,880 करोड़ रुपये हो जाने का अनुमान है जबकि वित्त वर्ष 2023-24 में यह 5,12,107 करोड़ रुपये था। यह 10.89 प्रतिशत वृद्धि को दर्शाता है।
रिपोर्ट के मुताबिक, वित्त वर्ष 2024-25 में राज्य की प्रति व्यक्ति आय 9.37 प्रतिशत बढ़कर 1,62,870 रुपये के स्तर पर पहुंचने की संभावना है। पिछले वित्त वर्ष में राज्य की प्रति व्यक्ति आय 1,48,922 रुपये थी।
भाषा संजीव नरेश प्रेम रमण
रमण
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.